प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन ने भय और आतंक का पर्याय बन चुके दो बदमाशों को छह महीने के लिये जिलाबदर (Jila Badar) घोषित कर दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को दी गयी जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) डा नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 (3) के तहत दो व्यक्तियों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। इस कानून के तहत ऐसे व्यक्तियों को जिले की सीमा से निष्कासित किये जाने का प्रावधान है जिनसे आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त हो जाये और जिनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता हो।
डीएम ने जिले के थाना उदयपुर ग्राम खानीपुर के राजमणि सिंह पुत्र लहरी सिंह व थाना सांगीपुर ग्राम देवीगढ़ नेवादा के पवन कुमार पुत्र देवतादीन सरोज को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।