Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला की इस तस्वीर के साथ छिपे हैं 2 और चेहरे, 11 सेकेंड में ढूंढने पर कहलाएंगे जीनियस

Picture

Picture

मस्तिष्क और आंखों के काम करने के तरीके को समझने के बाद मनोवैज्ञानिक कुछ तस्वीरें या पैटर्न इस तरह बना देते हैं कि हमारी नज़रें (Mind Bending Optical Illusion) सामने रखे सच को भी नहीं देख पातीं. ऐसे ही Optical Illusion वाली एक तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक तस्वीर (Picture) के अंदर महिला दिखाई दे रही है, लेकिन चैलेंज ये है कि इसमें 2 और चेहरे ढूंढने हैं.

हममें से ही कुछ लोगों के अंदर चीज़ों को ढूंढ निकालने की अद्भुत क्षमता होती है. इसी क्षमता का टेस्ट लेने के लिए कुछ पहेलियां बनाई जाती हैं. ऐसी ही एक पहेली हम आपके लिए लेकर आए हैं. तस्वीर (Picture) के अंदर महिला का चेहरा तो दिख रहा है, लेकिन आपको 2 और चेहरे ढूंढ निकालने हैं. अगर ये काम आपने 11 सेकेंड के अंदर कर दिया तो आप जीनियस कहलाएंगे.

तस्वीर (Picture)  तो है महिला की, पर छिपे हैं 2 चेहरे

Bright Side की ओर से शेयर की गई तस्वीर में यूं तो एक महिला दिखाई दे रही है, जो एक फूलदान के पास खड़ी होकर एक फूल को देख रही है. हालांकि ये तस्वीर जितनी साधारण दिख रही है, उतनी है नहीं. इसमें दो और चेहरे छिपे हुए हैं, जिन्हें आपको ढूंढ निकालना है. इसमें भी शर्त ये है कि ये काम आपको 11 सेकेंड के अंदर-अंदर करना है, तो आप जीनियस का टैग पाएंगे. अगर 11 सेकेंड से ज्यादा भी लग गए तो भी आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को तो मानना ही पड़ेगा. वैसे इस पज़ल पर पहले भी लोग मेहनत कर चुके हैं और सॉल्व करने में उनका दिमाग उलझ चुका है.

अगर अब भी नहीं मिले चेहरे …

वैसे हम उम्मीद करते हैं कि इस पहेली को आपने सॉल्व कर लिया होगा लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाए हैं, तो हम आपको हिंट ये देते हैं कि ये दोनों ही चेहरे महिलाओं के हैं और फूलदान के आस-पास ही हैं. फिर भी अगर ये आपकी नज़र में नहीं आए, तो आप खुद ही देख लीजिए.

17 घंटे के अंदर 67 पब में युवक ने पी शराब, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

फूलदान के आमने-सामने ये दोनों चेहरे बने हुए हैं. इन्हें देखने के बाद आपको लग रहा होगा कि ये तो सामने ही था, फिर ढूंढने में इतनी देर क्यों लग गई.

Exit mobile version