बागपत। जनपद के पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को डयूटी में लापरवाही बरतने पर 01 उप निरीक्षक (SI) समेत 02 पुलिसकर्मियों को निलंबित (Suspended) कर दिया। इसके साथ ही कई थानेदारों के कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं।
एसपी नीरज जादौन ने बड़ौत कोतवाली में तैनात 01 उप निरीक्षक को विधि विरुद्ध कार्यों के आरोप में निलंबित कर दिया है । साथ ही डायल 112 पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने के मामले में मुख्य आरक्षी राजकुमार को भी निलंबित किया गया है। कई पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है।
एसपी ने बागपत कोतवाली में चल रही सट्टेबाजी से नाराज होकर कोतवाल तपेश्वर सागर को अपराध शाखा में भेज दिया। चांदीनगर थाना प्रभारीओमप्रकाश सिंह को बागपत कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
शाहपुर SHO समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला
निरीक्षक ओमपकाश आर्य को अपराध शाखा से थाना प्रभारी छपरौली, निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह थाना प्रभारी बालैनी को दोघट थाना प्रभारी, निरीक्षक देवेश कुमार त्यागी निरीक्षक डायल 112 को बिनौली थाना प्रभारी, निरीक्षक जनक सिंह थाना प्रभारी बिनौली को थाना प्रभारी चांदीनगर, विरजा राम निरीक्षक चुनावी सेल को थाना प्रभारी बालैनी, निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह को थाना प्रभारी चांदीनगर से बागपत कोतवाली प्रभारी, राजवीर सिंह चौहान को निरीक्षक प्रभारी मीडिया सेल से निरीक्षक प्रभारी डायल 112 बनाया गया है।
ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
भूपेंद्र सिंह थाना प्रभारी दोघट को अपराध शाखा, विनोद कुमार थानाध्यक्ष छपरौली को उप निरीक्षक प्रभारी मीडिया सैल बनाया गया है।