Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस देश में अमेरिकी दूतावास पर हुआ 2 रॉकेट हमला, US अधिकारियों को कोई नुकसान नहीं  

बगदाद. इराक के बगदाद में गुरुवार दो रॉकेट से हमला किया गया। ये रॉकेट बगदाद के ग्रीन जोन में दागे गए जहां अमेरिकी दूतावास का कार्यालय है। इराकी सुरक्षाबलों के मुताबिक, इस हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

ये हमले उस समय किए गए जब इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कादिमी वॉशिंगटन से इराक लौट रहे थे। वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करने गए थे, जहां बाइडेन ने ऐलान किया वे इराक में अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन को जारी नहीं रखेंगे।

8.2 तीव्रता के भूकंप से हिला ये देश, दहशत में घरों से निकले लोग

2021 के अंत तक इराक से हट जाएगी अमेरिकी सेना

कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया था कि 2021 के अंत तक अमेरिका इरान से अपनी सेना हटा लेगा। हालांकि बाइडेन ने ये भरोसा दिलाया था कि अमेरिका इराकी सेना को ट्रेनिंग और सुझाव देता रहेगा। देश में बचे हुए इस्लामिक स्टेट से निपटने के लिए फिलहाल इराक में 2500 अमेरिकी ट्रूप तैनात हैं।

Exit mobile version