Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रायगढ़ में इमारत ढहने से 2 बच्चे खो चुके है अपना परिवार, एकनाथ शिंदे उठाएंगे पढ़ाई का खर्चा

building collapse in Raigad

एकनाथ शिंदे उठाएंगे बच्चो की पढ़ाई का खर्चा

ठाणे: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पांच मंजिला इमारत गिरने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे से एक के बाद एक शव निकल रहे थे और ऐसे में चार साल का  मासूम जिंदा मिला था। अब इस बच्चे की देखरेख और इसकी पढ़ाई का खर्चा महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे।

जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक आज, राजस्व में नुकसान की भरपायी पर होगी चर्चा

इन दोनों ही बच्चों के मां-बाप की इमारत के मलबे में दबकर मौत हो गई थी। एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह इमारत ढहने की घटना में अपने परिवार को खो चुके है वह चार साल के दो बच्चों की देखभाल करेंगे। उनमें से एक मोहम्मद बांगी नाम के बच्चे को 18 घंटे के बाद इमारत के मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया था। इस हादसे में उसकी मां और भाई-बहन की मौत हो गई।

NDRF के मुताबिक बांगी पिलर के नजदीक था इसलिए उस पर मलबा नहीं गिरा। फिलहाल, बच्चे की हालत ठीक है। उसे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। रेस्क्यू के दौरान दो जवानों ने बच्चे को देखा और उसे बाहर निकाला। बच्चे के माता-पिता के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है।

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख के पार, 1.80 लाख के करीब लोगों की मौत

शिंदे ने कहा कि उनके परिवार द्वारा संचालित एक संस्था दोनों बच्चों की शिक्षा का ध्यान रखेगी। बता दें कि रायगढ़ जिले के महाड कस्बे में तारिक गार्डेन स्थित पांच मंजिला आवासीय इमारत सोमवार शाम को ढह गई थी। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version