Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2 शातिर मादक तस्कर गिरफ्तार, दो लाख की मारफीन बरामद

arrested

arrested

बाराबंकी। सर्विलांस, थाना रामनगर पुलिस व एनसीबी की संयुक्त टीम नें अन्तरजनपदीय 02 शातिर मारफीन तस्करों कों करोड़ो कीमत की मारफीन, नगद व कार संग गिरफ्तार किया।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर रहें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 अवधेश सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम, थाना रामनगर पुलिस व एनसीबी की संयुक्त टीम नें मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 2 शातिर मारफीन तस्कर मोहम्मद इमरान पुत्र स्व0 मोहम्मद वैश व वाहिद अली पुत्र आशिक अली निवासीगण ग्राम बड़नपुर थाना रामनगर को चैकाघाट रेलवे क्रासिंग के पास सें सवा दो करोड़ कीमत की 2.250 किलोग्राम मारफीन, 2 लाख 10 हजार नगद, होण्डा कार यूपी 32 एलसी 5503 संग बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि कार के माध्यम से मारफीन की सप्लाई गोण्डा, बहराइच व बलरामपुर आदि स्थानों पर करते थे।

हम लोगों को मारफीन की आपूर्ति बांसा निवासी ताज मोहम्मद द्वारा की जाती थी। पुलिस टीम में उ0नि0 मुन्ना कुमार, रामनगर प्रभारी निरीक्षक रामचन्द्र सरोज, उ0नि0 अंजेश सिंह, उ0नि0 मुन्ना सिंह, एनसीबी आसूचना अधिकारी पंकज दूबें, रविप्रकाश, का0 शैलेश चैधरी, मनीष यादव, सुनील यादव, गौरव कुमार, मधु भारती, सौरभ यादव, नितिन श्रीवास्तव, महबूब खान वाहन मौजूद रहे।

Exit mobile version