Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बस हादसा: 12 घंटे बाद खाई से सुरक्षित निकली दो साल की मासूम, मृत मां के सीने से लिपटी मिली

Pauri bus accident

Pauri bus accident

पौड़ी। ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ ऐसा चमत्कार बीरोंखाल के सिमड़ी में हुए बस हादसे (Pauri bus accident) में देखने को मिला। यहां एक ओर 50 से अधिक बारातियों में 33 की मौत ही गयी। वहीं, कुदरत का ऐसा करिश्मा भी हुआ, जिसमें 2 साल की बच्ची अपनी मृत मां से लिपटी हुई मिली। इतना ही नहीं ये 2 साल की बच्ची हादसा होने के पूरे 12 घंटे तक अपनी मृत मां के सीने से लिपटी रही, जिसे देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गयी।

पौड़ी जिले के बीरोंखाल के सिमड़ी के पास बीती 4 अक्टूबर को हुए बस हादसे (Pauri bus accident) से पूरा उत्तराखंड गमगीन है। बस में 45 से अधिक लोग सवार थे। करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से बस के 33 लोग अकाल ही काल के गाल में समा गए। लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए वाहन दुर्घटना के 12 घंटे बाद एक दो साल की बच्ची अपनी मृत मां से लिपटी हुई मिली। वो भी सही सलामत। जिसने भी इस मंजर को देखा वो इसे चमत्कार ही मान रहा है।

बताया जा रहा है कि संदीप की बारात में उसके रिश्तेदार रसूलपुर कस्बे की गुड़िया देवी और उसकी दो साल की बेटी दिव्यांशी भी बस में सवार होकर गई थी। जिस समय यह दर्दनाक बस हादसा हुआ उस समय 2 साल की दिव्यांशी अपनी मां की गोद में ही थी। अचानक से बस अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मगर इतनी गहरी खाई में गिरने के बाद भी गुड़िया देवी ने अपनी मासूम बेटी को अपने से अलग नहीं होने दिया। उसकी बेटी अंतिम समय में भी अपनी मां की गोद में लिपटी हुई मिली।

औरल घाट पर गंगा में डूबे सभी 6 लोगों के शव बरामद

रेस्क्यू के बाद बच्ची को सही सलामत उसके घर पर पहुंचा दिया गया है, जहां वह कुछ भी नहीं समझ पा रही और बार-बार केवल मां को ही याद कर रही है। लेकिन उस मासूम को यह नहीं पता कि उसकी मां ने अपने जान देकर उसकी जान बचाई है।

मृतकों का आंकड़ा 33 पहुंचा

पौड़ी बस हादसे (Pauri bus accident) में मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 17 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है। घायल हुए 20 लोगों में से तीन ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

Exit mobile version