Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड में 11 बजे तक 20.97 फीसदी मतदान, हरिद्वार में सबसे ज्यादा वोटिंग

Voters

Voters

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान (Voting) शुरू हो गया और तीन घंटे बाद पूर्वाह्न 11 बजे तक 20.97 फीसदी मतदान हुआ।

पूरे राज्य में आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है और लोगों में मतदान करने के लिए काफी उत्साह देखा गया। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी एसएस कलेर ने खटीमा में और निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की।

Uttarakhand Election: सीएम धामी ने परिवार संग किया मतदान

कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सतपाल महाराज ने सुबह सेडियाखाल स्थित बूथ पर जाकर सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की थी।

देहरादून, पिथौरागढ़, हरिद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर जनपदों के अनेक पोलिंग स्टेशन पर सुबह सात बजे से ही मतदाता लम्बी कतार में खड़े दिखाई दिए। जो मतदान केन्द्र खुलने का इंतजार कर रहे थे। कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण पोलिंग बाधित होने की भी सूचना सामने आयी है।

दूसरे चरण के मतदान में दिखा लोगों में उत्साह, चार घंटे में पड़े 23.03 फीसदी वोट

गौरतलब है कि राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 81 लाख, 72 हजार, 173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 35 प्रवासी मतदाता भी शामिल हैं। यह मतदाता 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री धामी, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल (सेनि।) भी शामिल हैं।

जिलावार मतदान प्रतिशत 11 बजे तक-

देहरादून -18.80

हरिद्वार- 22.41

पौड़ी- 16.46

टिहरी- 16.61

उत्तरकाशी – 16.79

चमोली- 17.58

रुद्रप्रयाग – 19.39

उधमसिंह नगर- 20.54

अल्मोड़ा- 15.04

नैनीताल- 20.63

पिथौड़ागढ़ – 14.96

चंपावत 17.88

बागेश्वर- 16.60

Exit mobile version