नई दिल्ली| राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के पहले दिन 6 नवंबर को जयपुर पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 20 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 20 आरोपियों में से 11 लोग जयपुर के नाहरगढ़ के एक परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किए गए हैं जो कि बिहार से यहां पेपर सॉवर के रूप में आए थे। ये आरोपी बिहार के रहने वाले थे।
आरोपी युवक परीक्षा से दो दिन पहले ही बिहार से कार व फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे थे। उनके पास से राजस्थान पुलिस भर्ती की किताबें बरामद की गई हैं।
एमबीबीएस की अधिकतम फीस हुई 12.72 लाख रुपए सालाना
स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बिहार के आरोपी युवक राजस्थान पुलिस परीक्षा के कुछ अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने वाले थे कि इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास के कुछ अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी मिले हैं। पुलिस अभी अभ्यर्थियों व आरोपियों के बीच काम करने वाले बिचौलिए को तलाश रही है। आगे मामले की तहकीकात की जा रही है।
जितेंद्र सिंह यादव, अंकित कुमार, कुंदन कुमार पासवान, सुमित कुमार, मिथलेश कुमार यादव, चंदन कुमार यादव, अंकित राज कुशवाहा और विवेक कुमार बढ़ई आदि।