Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2 ट्रेनों के बीच भयंकर टक्कर, 20 लोगों की मौत; 100 से ज्यादा घायल

Bangladesh Train Accident

Bangladesh Train Accident

ढाका। बांग्लादेश में एक बड़ा ट्रेन हादसा (Bangladesh Train Accident) हुआ है। बांग्लादेश में सोमवार को दो ट्रेनों की भीषण टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

यह ट्रेन हादसा (Train Accident) तब हुआ, जब राजधानी ढाका (Dhaka) से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) दूर भैरब में एक पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कई घायल क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए हैं। इस बीच अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है।

छठ पूजा और दिवाली के मौके पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, नोट कर लें शेड्यूल

बताया गया है कि यह दुर्घटना (Train Accident) शाम करीब 4 बजे हुई है। रेलवे की लापरवाही सामने आई है क्योंकि दोनों ट्रेने एक ही ट्रैक पर आ गईं, जिसकी वजह से हादसा हुआ है।

Exit mobile version