नई दिल्ली। इराक की राजधानी बगदाद में फिदायीन हमला हुआ है। सेंट्रल बगदाद मार्केट हुए फिदायीन हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में कई लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं।अल सुमारिया समाचार न्यूज आउटलेट ने सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि यह हमला बगदाद के मध्य क्षेत्र के बाब अल शेख में हुआ। इससे पहले एजेंसी ने राजधानी बगदाद के बाब अल-शेख क्षेत्र और टायेरान स्क्वायर में विस्फोट होने की सूचना दी थी।
रियाज नायकू समेत 215 आतंकियों का 2020 में किया खात्मा : डीजी सीआरपीएफ