बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार अपराह्न बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक लोडर (Loader) के पलट जाने से उसमें सवार 20 कृषि मजदूर घायल हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 20 कृषि मजदूर धान रोपने के लिए अतर्रा से फतेहपुर की ओर लोडर में जा रहे थे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दोहा और हथौड़ा गांव के बीच लोडर (Loader) का अचानक टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार कृषि मजदूर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने सात घायलों को जिला अस्पताल और आठ गंभीर घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज उपचार के लिए भेजा।
जिला अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना में अन्य मजदूरों को मामूली चोट आयी है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।