Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CSC सेंटर में 20 लाख डिजिटल कैडेट की होगी नियुक्ति, घर बैठे मिलेंगी जरूरी सुविधाएं

CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज की इस साल साझा सेवा केंद्रों में 20 लाख लोगों की नियुक्ति की योजना जारी की गयी है । सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिनेश त्यागी ने जानकारी दी की देशभर में साझा सेवा केंद्रों की संख्या चार लाख है। ये केंद्र छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई सरकारी और उपक्रम सेवाएं प्रदान करने में मदद करते हैं। त्यागी ने कहा, ‘‘प्रत्येक सीएससी में पांच डिजिटल कैडेट की नियुक्ति की जाएगी।

परिवार के लिए की गयी दुआओं पर बिग बी ने प्रशंसकों का जताया आभार

ये कैडेट लोगों को उनके घर के दरवाजे पर विभिन्न सेवाओं उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा ये ग्रामीण ई-स्टोर और किसान ई-मार्ट के लिए डिलिवरी एजेंट के रूप में काम करेंगे और सीएससी को सरकार और अन्य एजेंसियों के लिए विभिन्न सर्वे करने में मदद करेंगे।

इन पदों के लिए पात्र कैडेट के पंजीकरण का काम एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद उनकी नियुक्ति और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

Exit mobile version