संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। बुधवार को मिली टेस्ट रिपोर्ट में 20 और लोगों के संक्रमित होने की पहचान हुई है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है। जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है।
सोनभद्र : जिला कारागार में 20 बंदियों समेत 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ नोडल अधिकारी डाॅक्टर मोहन झा ने बताया कि आज आरएमआरसी गोरखपुर से आई टेस्ट रिपोर्ट में के बेलहर ब्लाक के एक , बघौली ब्लाक के 15, मेंहदावल ब्लाक के चार व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह आज कुल 20 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
सिद्धार्थनगर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 329 हुई
उन्हाेंने बताया कि अब जिले में कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 463 हो गई है। अब तक 275 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसमें आज के तीन मरीज शामिल है। 181 एक्टिव केस हैं जबकि सात की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आज आई रिपोर्ट में 500 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1256 की रिपोर्ट आरएमआरसी गोरखपुर में लंबित है।