Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खाई में बस गिरने से 20 यात्रियों की मौत, 30 से अधिक घायल

kanwariyas

A trolley full of kanwariyas overturned

लीमा। पेरू में (Northern Peru) में एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 20 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पेरू के ला लिबर्टाड विभाग के उत्तरी प्रांत पटाज में एक यात्री बस लगभग 100 मीटर गहरे खड्डे में गिर (Bus fall) गई।

बर्फ से फिसलकर ट्रक से टकराई HRTC बस, एक दर्जन यात्री घायल

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार को लगभग 14:40 बजे तैयबाम्बा और हुआंकास्पाता के अंडियन शहरों के बीच एक ग्रामीण क्षेत्र में हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिकाफ्लोर कंपनी की इंटरप्रोविंशियल बस तयाबम्बा से ला लिबर्टाड की राजधानी ट्रुजिलो जा रही थी, तभी वह सड़क से फिसल गई। आसपास के शहरों में रहने वाले लोग घायल यात्रियों की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्हें तैयबांबा, हुआंकास्पाटा और ट्रुजिलो के स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया।

बस और कार की टक्कर में तीन की मौत

राष्ट्रीय पुलिस और लोक अभियोजक कार्यालय के कर्मियों ने शवों को हटाने और जांच शुरू करने का कार्यभार संभाला है।

Exit mobile version