Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में 20 लोग गिरफ्तार

हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़

पाकिस्तान में रहीमयार खान जिले के भोंग गांव में मंदिर में हुए हमले के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस अधिकारी असद सरफराज ने मीडिया को बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन सबको गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

इसी बीच इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कैप्टन जफर इकबाल (रि.) अवन ने रहीमयार खान के जिला पुलिस अधिकारी के साथ घटनास्थल का दौरा किया। अवन ने बताया कि इस मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

इस राज्य के CM की हत्या के प्रयास मामले में तीन गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की रिमांड पर

उन्होंने बताया कि मंदिर की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही वहां पर सैनिकों की तैनाती कर दी गई है औऱ हिन्दू समुदाय को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के रहीमयार खान में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला हाल ही में सामने आया था।

Exit mobile version