हमीरपुर। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के बीस तस्करों (illegal liquor arrested) को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब, शराब बनाने की भट्टी बरामद की है। इस कार्रवाई से शराब के तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने आज बताया कि आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जरिया थाना क्षेत्र के अतरौली गांव निवासी बट्टूलाल लोधी के कब्जे से 105 लिटर अवैध शराब व शराब बनाने की भट्टी बरामद की गई है।
आठ कुंतल लहन डैमेज किया गया है। इसी गांव के रहने वाले जगन्नाथ लोधी के कब्जे से 120 लिटर शराब बरामद की गई है।
ललपुरा क्षेत्र में टीम ने पौथियां गांव निवासी सुल्तान के कब्जे से 50 लिटर शराब, बजेहटा गांव निवासी छिद्दू के कब्जे से 50 लिटर शराब, चिकासी क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी शिवराम लोधी के कब्जे से 15 लिटर शराब, जिंगनी गांव निवासी रतीराम के कब्जे से 58 लिटर शराब, मझगवां निवासी लोटन के कब्जे से 25 लिटर शराब, कुरारा क्षेत्र के शिवनी गांव निवासी ठाकुदीन के कब्जे से 25 लिटर शराब, कुरारा कस्बा निवासी अरविन्द से 20 लिटर शराब, सुमेरपुर निवासी शिवपूजन के कब्जे से 10 लिटर शराब, भुलसी गांव निवासी रामू सविता के कब्जे से 41 लिटर शराब, भूरा सविता से 62 लिटर, छानी खुर्द गांव निवासी संतराम से 56 लिटर शराब. मदारपुर डेरा निवासी रतीराम से 10 लिटर शराब, मुस्करा निवासी सोनू गुप्ता के कब्जे से 20 लिटर, शीतलपुर कनौटा गांव निवासी मनीष के कब्जे से 58 लिटर शराब कुपरा जलालपुर निवासी गोरेलाल के कब्जे से 50 लिटर शराब बरामद की गई है।