Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डकैती मामले में फरार 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। चिनहट थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से सोमवार को 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है।

पूर्वी क्षेत्र की पुलिस उपायुक्त प्राची सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह में गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक डकैती की घटना हुई थी।

यह घटना 11 अभियुक्तों ने अंजाम दी थी, इसमें महेन्द्र सिंह भी शामिल था। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। सोमवार को चिनहट थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से इनामी बदमाश महेन्द्र को अपट्रान मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलरूप से सुलतानपुर जिले के उसकामऊ गांव का रहने वाला है। वह घूम-घूमकर घर व दुकानों की रेकी कर चिन्हित करता है। फिर अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देता है। अपने बचाव के लिए वह तमंचा साथ में रखता है।

Exit mobile version