लखनऊ। सर्विलांस सेल और गोसाईगंज की थाना पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उस पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित है।
सहायक पुलिस आयुक्त स्वाति चौधरी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वांछित और वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एक सूचना के बाद डीसीपी दक्षिण की सर्विलांस सेल और गोसाईगंज थाना की सयुंक्त पुलिस टीम ने नौ फरवरी को जेल चौकी के पास से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त ने अपना नाम मूलरूप से हाथरस जनपद के ग्राम सुजावलपुर निवासी राकेश शर्मा बताया है। उसके खिलाफ लखनऊ थाना गोसाईगंज में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त पर बीस हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।