Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

20 हजार रुपए का इनामी गोकश गिरफ्तार

Arrested

arrested

मेरठ। सरूरपुर थाना पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामी गौकश को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह बदमाश गौकशी की कई घटनाओं में फरार चल रहा था। पुलिस उससे पूछताछ करके अन्य गौकशों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

इंस्पेक्टर सरूरपुर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जसड़ सुल्ताननगर निवासी लुकान पुत्र भूरु एक शातिर गौकश है। वह गौकशी की कई वारदातों में फरार चल रहा था। उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

शुक्रवार को एक सूचना पर पुलिस ने कंकरखेड़ा फ्लाईओवर से पहले नाले के पास नंगला ताशी गांव के गेट से गिरफ्तार किया गया। लुकमान अपने साथियों के साथ मिलकर गौकशी की घटना को अंजाम देता है। पुलिस को पूछताछ में शातिर बदमाश ने बताया कि उसका घर जंगल के निकट है। वह गायों को दो से तीन हजार रुपए में खरीदते हैं।

इसके बाद उसे अपने घर में बांध लेते हैं और जंगल में ले जाकर काट देते हैं। इसके बाद गौमांस को बेच देते हैं। इस काम में उसकी पत्नी फरजाना, बेटा खुशी, साजिद, साजिद की पत्नी जैबुनिसा, समरेज साथ देते हैं।

गोमांस को समरेज और शौकत निवासी नंगला भनवाड़ा जिला मुजफ्फरनगर की गाड़ी से ले जाकर बेचते हैं। गौकश को पकड़ने वाली टीम में सुखवीर सिंह, अनमोल शर्मा, रवि मलिक, मोरध्वज शामिल रहे। गौकश को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version