वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मध्य दौर में भी नेताओं और कार्यकर्ताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को 200 से अधिक सपा और बसपा (SP-BSP) के नेताओं ने भाजपा का दामन (join bjp) थाम लिया।
भाजपा के प्रदेश ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत बाजपेई की मौजूदगी में नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी की नीतियों की जमकर तारीफ की।
शिवपाल के एक और करीबी ने दिया झटका, प्रसपा को छोड़ थामा भाजपा का दामन
सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख नेताओं में सपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल गुप्ता, बसपा नेता सुजीत मौर्या और किराना व्यापार मंडल, विशेश्वरगंज मंडी के अध्यक्ष अशोक गुप्ता आदि रहे।
बसपा-सपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
समाजवादी पार्टी के कन्हैयालाल गुप्ता ने 150 लोगों के साथ भाजपा ज्वांइनिंग की। कन्हैया गुप्ता समाजवादी पार्टी में एक जाना-पहचाना चेहरा है। 1994 में ये वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष, 1997 से 2000 तक सपा महानगर अध्यक्ष रहे। इसके साथ 2001 से 2004 तक प्रदेश सचिव रहे।