Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एकेटीयू के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में 200 छात्र को सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा

AKTU

एकेटीयू

लखनऊ| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं में बुधवार को 200 छात्र छात्राओं को सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा गया। यह सभी मोबाइल फोन के जरिए नकल कर रहे थे। सामूहिक नकल के इस खुलासे पर पूरे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया।

महाराष्ट्र सीईट परीक्षा एक अक्टूबर से की जाएंगी आयोजित

मामला ग्रेटर नोएडा के आईटीएस कॉलेज का है। इस कॉलेज को एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बुधवार को इस केंद्र पर एमबीए की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान यहां 200 छात्र-छात्राओं के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोप है कि यह छात्र छात्राएं मोबाइल से सामूहिक नकल कर रहे थे।

एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना मिली थी। जांच टीम को वहां भेजा गया। टीम ने छात्र-छात्राओं के पास से मोबाइल फोन बरामद किए। वे मोबाइल फोन से देखकर उत्तर लिख रहे थे। इस पूरे मामले की आगे जांच की जा रही है।

डीएलएड के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी अक्टूबर में

एकेटीयू में बुधवार को तीन पालियों में परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 98% तक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पहली पाली में पंजीकृत 17 650 में से 17314 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 16596 में से 16 223 उपस्थित रहे। वहीं अंतिम पाली में परीक्षा देने के लिए कुल 16789 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 16544 उपस्थित रहे।

Exit mobile version