नई दिल्ली| राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूली शिक्षा प्राध्यापक (Lecturer ) भर्ती 2018 का प्रोविजनल व मुख्य रिजल्ट व कट-ऑफ मार्क्स लिस्ट जारी कर दिए हैं। आरपीएससी लेक्चरर भर्ती (राजस्थानी) का प्रोविजनल व मुख्य रिजल्ट आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया।
राजस्थान लोक आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कल (03-12-2020) को इस संबंध में नोटिस जारी कर डॉकुमेंट वेरीफिकेशन में पात्र व सफल घोषित किए अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया।
भारत के प्राइमरी स्कूल टीचर ने जीता 7 करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय इनाम
आरपीएससी के अनुसार, प्राध्यापक राजस्थानी (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के अंतरगत पात्रता की जांच हेतु विचारित सूची (Provisional List of Candidates for Eligibility Checking) 23-06-2020 को जारी की गई थी। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई थी।