नई दिल्ली। अदाकारा दीपिका पादुकोण इस वक्त अपने पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ राजस्थान जयपुर में नए साल का जश्न मना रही हैं। दीपिका पादुकोण के सारे सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक खाली हो गए हैं।दीपिका के सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स से उनका सारे पोस्ट डिलीट हो चुके हैं जो की काफी शॉकिंग है।
2020 फिल्म और टीवी जगत के लिये रहा कठिन, 2500 करोड़ के नुकसान का अनुमान
दीपिका के अकाउंट्स से पोस्ट डिलीट होने के अलावा उनकी प्रोफाइल फोटो भी चेंज हो गई है। जहां सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनकी प्रोफाइल फोटो लगी हुई थी तो वहीं अब उनकी जगह ‘इंडिया टुडे’ मैगज़ीन की कवर फोटो लगी हुई आ रही है। अब एक्ट्रेस ने ये सारे पोस्ट ख़ुद डिलीट किए हैं या उनके अकाउंट्स हैक हो गये हैं, या फिर ये उनका अपनी किसी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने का कोई तरीका है? ये तो बाद में ही पता चलेगा।
पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत बना दुनिया में रोल माडल : योगी
अपने फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करने के अलावा दीपिका अक्सर अपने पति रणवीर सिंह के पोस्ट पर कमेंट करने की वजह से भी खबरों में रहती हैं। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान दीपिका ने अपने घर के कामों से जुड़े कुछ पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे जो काफी वायरल हुए थे। ऐसे में अब फैंस को दीपिका के स्टेटमेंट का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा कि आखिर ये हुआ क्या है? आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं ट्विटर और फेसबुक पर भी उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं।