ब्राजीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 20257 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22118646 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इस दौरान देश में इस जानलेवा विषाणु से 632 मरीजों की मृत्यु हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 80120 हो गयी।
राज्यपाल टंडनजी ने हमें सदैव सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया : सीएम शिवराज
इससे एक दिन पहले यहां इस संक्रमण के लगभग 23500 मामले दर्ज किये गये थे तथा 716 लोगों की मृत्यु हुई थी।
			
			






