Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

105 दिन बाद यूपी में फिर एक्टिव हुआ कोरोना, 8 दिन में आए 209 नए केस

Corona

Corona

लखनऊ। यूपी में तकरीबन 105 दिन बाद कोरोना (Corona) का ग्राफ एक बार फिर बढ़ रहा है। पिछले 8 दिन में 209 नए कोरोना संक्रमित मिले है। शनिवार सुबह आई कोरोना कोरोना रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 37 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में संक्रमित मिले हैं।

8 दिन में कोरोना (Corona) के एक्टिव केस की संख्या 74 से बढ़कर 184 तक पहुंच गई हैं। यानी 249% तक की बढ़ोत्तरी हुई हैं। वही, मार्च महीने में पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या भी 300 का आंकड़ा पार कर 307 हो गई हैं। जबकि महीने के पहले 15 दिनों में यानी 15 मार्च तक यह संख्या पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या 71 थी।

कोरोना की रफ्तार हुई तेज, 24 घंटे में आए 1, 590 से ज्यादा नए केस

प्रदेश के 38 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में प्रदेशभर में 44 नए पॉजिटिव केस मिले थे। सीएम योगी ने करीब एक सप्ताह पहले ही हाई लेवल बैठक में सतर्कता बरतने के साथ ही जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

प्रदेश के इन जिलों में कोरोना (Corona) के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

यूपी में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में रिपोर्ट हुए हैं। यहां पर 12 और लखनऊ में 6 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा सहारनपुर में 5, ललितपुर में 4, मेरठ में 3 मरीज रिपोर्ट हुए हैं।

Exit mobile version