तेल अवीव। इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,094 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,919 हो गई।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी।
J-K : मनोज सिन्हा बने नए उपराज्यपाल, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया था, लेकिन इजरायल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से छह लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 565 हो गयी है।
देश में इस समय कोरोना के 25,956 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है जिनमें से 345 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। देश में अब तक 51,395 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।