उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से दस वांछित समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल रात सरोजनीनगर इलाके से चार ,वजीरगंज, तालकटोरा, नगराम, गोमतीनगर, चिनहट क्षेत्र से एक-एक वांछित को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा नगराम इलाके से दो शराब तस्कर गिरफ्तार कर उनके पास से 40 लीटर शराब बरामद की।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगराम पुलिस ने कानपुर निवासी गैंगेस्टर अवधलाल को गिरफ्तार कर लिया। इस अपराधी ने अपने गिरोह के साथ रविंशकर रावत से फर्जी कागजातों के आधार पर 33 लाख रुपये हड़प लिए लिये थे। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने करोड़ों रुपये गबन किए हैं।
मुख्तार अंसारी के बेटे बयान दर्ज कराने पहुंचे कोतवाली, एक घंटे तक चली पूछताछ
प्रवक्ता के अनुसार इनके अलावा आशियाना पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 18 मोबाइल आदि बरामद किए जबकि इन्दिरानगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 40 ग्राम स्मैके बरामद की। जानकीपुरम इलाके से एक वांछित को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।