Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना JN.1 वैरिएंट के​ मिले 21 एक्टिव केस, केंद्र ने राज्यों से कहा-सतर्कता बरतें

FLiRT

Corona FLiRT Variant

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया सब वैरिएंट अब लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। भारत में दस्तक के बाद इसके मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। अब तक कोरोना के वैरिएंट JN.1 ( Corona JN.1 Variant) के 21 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 19 केस की गोवा में पहचान की गई है, जबकि एक-एक मामले केरल और महाराष्ट्र में पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोविड का नया सब-वैरिएंट अब तक 40 देशों में फैल चुका है। इस नए सब-वैरिएंट की खासियत ये है कि ये दूसरे स्ट्रेन की तुलना में तेजी से फैलता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सब-वैरिएंट JN.1 ( Corona JN.1 Variant) का पता लगने के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्कता बरतने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कोरोनो वायरस के उभरते सब-वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने पर जोर दिया।

गाजियाबाद में मिला कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति

वहीं, सात महीने बाद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण का पहला केस ​मिला है। जांच के बाद मरीज की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। वहीं, इसकी ​खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने मरीज और उसके परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

यूपी में हुई कोरोना की एंट्री, गाजियाबाद के बीजेपी पार्षद हुए संक्रमित

वहीं, दिल्ली में मंगलवार को तीन कोरोना के नए केस मिले हैं। सभी को उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में रखा गया है। विशेषज्ञों ने लोगों से फिर से चेहरे पर मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है।

Exit mobile version