मथुरा। भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद से गिरफ्तार 21 बांग्लादेशियों को सोमवार को जेल से रिहा कर कड़ी सुरक्षा के बीच स्वदेश भेज दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।
अधिकारी ने बताया कि इन सभी को बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंपा जाएगा, जो इन सभी को प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश बॉर्डर पुलिस के हवाले करेगी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया कि भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते पाए गए 21 बांग्लादेशी नागरिकों को सजा पूरी करने के बाद स्थानीय अभिसूचना इकाई की निगरानी में उनके देश प्रत्यर्पण के लिए रवाना कर दिया गया है। इनमें 13 पुरुष एवं आठ महिलाएं शामिल हैं।
राजनाथ ने ई-छावनी पोर्टल एवं मोबाइल एप का किया शुभारंभ
इन सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच रोडवेज बस से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया, जहां सीमा सुरक्षा बल के हवाले किया जाएगा। इन्हें अलग-अलग समय पर मथुरा के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा गया था।
इनकी सजा बीते दिसम्बर एवं जनवरी महीने में पूरी हुई थी। लेकिन एक ही परिवार से संबंधित होने के कारण इन सभी को एक साथ वापस भेजा जा रहा है।