Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिर्जापुर में आसमान से गिरी बिजली, 21 भैंसों की हुई मौत

मिर्जापुर में आसमान से गिरी buffaloes-died-by-lightning-in-mirzapurबिजली

मिर्जापुर में आसमान से गिरी बिजली

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले में एक ऐसी आफत आ बरसी कि एक साथ ही 21 भैंसों की मौत हो गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, अहरौरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बरसात के दिनों में पशुओं की भारी तादात चरवाहे जंगलों में चराने के लिए लेकर जाते हैं। शनिवार की दोपहर जब पशु पालक अपने पशुओं सहित भैस को दादो गांव से सटे खोरिया जंगल मे स्थित छिवाही देई के पास चरा रहे थे कि तभी गरज बरस के साथ बूंदाबांदी होने लगी।

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

इसी दौरान बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आकर झरने के पानी मे बैठीं 16 भैंसे बुरी तरह से झुलस कर तड़पने लगी। पशु पालक यह नजारा देख कुछ समझ पाते कि तभी फिर से वज्रपात हुआ और कुछ दूरी पर मौजूद पांच अन्य भैंस भी झुलस गईं।

पशुपालकों के सामने ही कुल 21 भैंसों ने तड़प कर दम तोड़ दिया। बिलखते पशुपालकों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने राजस्व कर्मियों को घटना की जानकारी दी है।

लखनऊ : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1590 लोगों का ई-चालान

पुलिस के अनुसार डोहरी गांव निवासी उमाशंकर यादव की दो, इसी गांव के निवासी सिया राम यादव की दो, छोटेलाल की दो, अजीत की एक, ओमप्रकाश की दो, रमवंती की दो, सुनीता की दो, कल्लू की एक, विद्यावती की दो व खाजगीपुर के मुलायम की दो भैंस, चंदा की दो एवं पूजा की एक दुधारू भैंस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गईं। राजस्वकर्मी सहित लेखपाल सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई में लग गए।

Exit mobile version