खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर क्षेत्र के एक निजी स्कूल के छात्रावास में निवासरत शिक्षक के पास से आज 21 पेटी शराब (Liquor) जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया।
आबकारी विभाग के महेश्वर वृत्त के उप निरीक्षक मोहनलाल भायल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोली रोड स्थित निजी स्कूल के छात्रावास में निवासरत शिक्षक सागर सस्ते के कक्ष में दबिश देकर 21 पेटी देशी शराब (Liquor) जब्त की गयी।पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब पीने का आदी है और शराब तस्करों से परिचय हो जाने के चलते खाली छात्रावास का उपयोग शराब के भंडारण में किया जाने लगा।
छात्रावास में कार से शराब रखने वाले ड्राइवर प्रदीप केवट को गिरफ्तार कर पूछताछ में पता चला कि वह वाहन मालिक जितेंद्र मकवाने के कहने पर कई बार शराब रखने आया है। उन्होंने बताया कि उक्त शराब जिला बदर आरोपी डेडग़ांव निवासी अखिलेश जायसवाल की है जो गाड़ी मालिक और ड्राइवर के माध्यम से वहां रखवाता था। उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षक महाराष्ट्र के सतारा जिले का निवासी है और कुछ वर्षों से निजी स्कूल में काम कर रहा था।
उन्होंने बताया कि शिक्षक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।