Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस की छापामारी में 21 किलो गांजा बरामद

Raid

Raid

हमीरपुर। छत्तीसगढ़ व उड़ीसा से लगातार मौदहा क्षेत्र में गांजा की तस्करी हो रही है। पुलिस ने आज फिर छापामारी (raid) कर 21 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस का यह अभियान अभी जारी है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है।

मौदहा नगर सहित कस्बे के आसपास के कई गांव के नवयुवक गांजा तस्करी के कारोबार में लिप्त हैं। इनमें से कईयों को पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के अंदर भी किया है। लेकिन यह तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि सूचना के आधार पर गांजे के सम्बंध में फिलहाल दो युवकों को पकड़ा गया है और उनसे 21 किलो गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ जारी है और अभी भी संभावना है कि इस मामले में कुछ और लोग भी पकड़े जा सकते हैं।

पकड़े गए लोग मदारपुर के बताए जाते हैं। लेकिन फिर भी पुलिस अभी इस मामले में कोई अधिकृत बयान जारी करने को तैयार नहीं है।

Exit mobile version