जेरुसलम। फिलिस्तीन के गाजा पट्टी क्षेत्र के शरणार्थी शिविर की एक इमारत में भीषण अग्निकांड (Fire) से नौ बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गयी। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी घोषित किया है। उन्होंने मरने वालों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
फिलिस्तीन की गाजापट्टी क्षेत्र के जाबालिया शरणार्थी शिविर में एक चार मंजिला रिहायशी इमारत में अचानक भीषण आग लग गयी। हादसे की शिकार आवासीय इमारत अबू रायाह परिवार की थी। इस परिवार का एक सदस्य लंबे समय बाद मिस्र से लौटा था। उसके लौटने की खुशी में लोग जश्न मना रहे थे। इसी दौरान वहां इमारत की ऊपरी मंजिल से आग शुरू हुई, फिर धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गयी। आनन-फानन दमकल व सहायता कर्मियों को भेजा गया।
दमकल गाड़ियों को घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। इस दौरान आग की चपेट में आकर 21 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में नौ बच्चे भी शामिल थे। इलाका घनी आबादी वाला होने के कारण आग बुझाने में भी अतिरिक्त मशक्कत करनी पड़ी। भारी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जाबालिया के निकटवर्ती इंडोनेशियाई अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के प्रमुख सालेह अबू लैला ने नौ बच्चों के शवों को अस्पताल लाए जाने की बात कही। साथ ही कुल मिलाकर 21 शव अस्पताल पहुंचाए गए।
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी घोषित किया है। उन्होंने मरने वालों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।