Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बागेश्वर धाम से 4 महीने के भीतर 21 लापता, सुराग लगाने में पुलिस भी फेल

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) की चर्चाएं पूरे देश में हैं। देश-दुनिया के लोग अपनी अर्जी लगाने के लिए बागेश्वर धाम में रोजाना पहुंच रहे हैं। सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की अधिक भीड़ होती है। यहां कि इन दो दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कुछ मांगने की चाहत लेकर आने वाले कई लोग धाम में  अपनों को भी खोते जा रहे हैं। यानी कि बागेश्वर धाम से अब तक कई लोग गायब हो चुके हैं और उनका सुराग पुलिस भी लगाने में सक्षम नहीं है।

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से गायब होने वाले लोगों में कई तो मानसिक बीमार हैं और कई ऐसे हैं जो भीड़भाड़ ज्यादा होने की वजह से अपने परिवारवालों से बिछड़ गए हैं। जिनका भी कोई पता नहीं लग पाया है। अपने बिछड़े और गुमशुदा लोगों की तलाश में देश के दूसरे राज्यों के रहने वाले तमाम लोग थानों और धाम के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक जनवरी 2023 से अब तक बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से 21 लोग गायब हुए हैं। इनमें से 9 लोगों का तो पता चल चुका है, मगर 12 लोग अभी भी गुमशुदा बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है।

अतीक के परिवार की बढ़ी मुश्किलें, बेटों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

छतरपुर जिले के पुलिस के कप्तान अमित सांघी का कहना है कि गायब हुए अन्य 12 लोगों तक भी पुलिस पहुंचने का लगातार प्रयास कर रही है। परिजनों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद से लगातार पुलिस गुमशुदा लोगों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version