Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मतदान के दौरान बवाल के आरोप में महिलाओं सहित 21 लोग पहुंचे जेल

up panchayat chunav

up panchayat chunav

फिरोजाबाद थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला पर्दमन में मतदान के दौरान केंद्र के अंदर प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच हुई पथराव एवं फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच महिलाओं सहित 21 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस तैनात की गई है।

पंचायत चुनाव के लिये मतदान के दौरान सोमवार को फर्जी मतदान को लेकर नगला पर्दमन में प्रधान पद के प्रत्याशी गुरवेश एवं रघुनाथ सिंह के समर्थकों में मतदान केंद्र के अंदर ही हुए बबाल ने रोद्र रुप धारण कर लिया।

आरोप है कि इस दौरान जमकर हुए पथराव एवं फायरिंग की घटना में चार लोग घायल हो गए। मतदान केंद्र के अंदर हुए बबाल से जहां मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं में भगदड मच गई वहीं पोलिंग पार्टी भी सहम गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने स्थिति को संभाला।

हॉस्पिटल के बाहर ऑक्सीजन लगाए मरीज मिले तो DM व CMO होंगे जवाबदेह : योगी

इस दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी राजकुमार ने हवाई फायरिंग कर मतपेटिका को लूटने से बचा लिया। राजकुमार की तहरीर पर प्रधान पद के प्रत्याशी गुरवेश एवं रघुनाथ सिंह के साथ रामलखन, दशरथ, जितेंद्र, दुर्योधन, ग्रीश, अशोक, हीरालाल, प्रमोद, भगवती, मनीराम, रिषी, सत्यप्रकाश, रामअवतार, रामबाबू, सुरेखा, डाकश्री, शीलू, उमा देवी, करु उर्फ भवानीशंकर, नेत सिंह एवं दस से बारह अन्य लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार पांच महिलाओं सहित 21 लोगों को जेल भेज दिया।

Exit mobile version