उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार इलाके में नगला बले गॉव में पुलिस दल पर हमला करने के मामले में 21 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊसराहार इलाके में नाली विवाद के मामले में नगला बले गये पुलिस बल पर आरोपी को पकडते समय ग्रामीणों ने पुलिस पर शुक्रवार रात हमला कर दिया था ।
पुलिस द्वारा अधिवक्ता की पिटाई के विरोध में प्रयागराज के वकीलों ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार
उन्होंने बताया कि नगला बले निवासी रजनीश एंव शिशुपाल सिंह के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था। चार दिन पहले ही एसडीएम सत्यप्रकाश ने मौके पर पहुंच कर नाली के पानी निकासी का विवाद निपटा दिया था लेकिन शुक्रवार को दोनो पक्षों मे पहले कहासुनी और बाद मे पथराव व फायरिंग हुई।
घटना की सूचना पर कुछ नामजद समेत 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी सुखदेव यादव को गिरफ्तार कर बदूंक बरामद कर ली। पुलिस अन्य आरोपयों की तलाश कर रही है।