Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विभिन्न थानों में तैनात 21 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर, देखें पूरी लिस्ट

line hajir

line hajir

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए विभिन्न थानों में तैनात 21 आरक्षी एवं मुख्य आरक्षियों को 15 दिन तक के लिए पुलिस लाइन में आमद करने का आदेश दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जिन 21 आरक्षियों को 15 दिन के लिये पुलिस लाइन से सम्बद्ध किया है उसमें सबसे ज्यादा वो आरक्षी है जो थानों की कारख़ासी का काम करते है । यह 21 सिपाही 15 दिन के लिए एक बार फिर से ट्रेनिग, पीटी, सुसज्जित ड्रेस में पुलिस लाइंस में ट्रेनिग करेंगें ।

सर्राफा व्यापारी से लूट मामले में एसएसपी ने दरोगा और सिपाही को किया निलंबित

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है उनमें आरक्षी अमित कुमार सिंह -पुलिस लाइन , आरक्षी उपेंद्र साहनी -थाना लाइनबाजार, आरक्षी कुलदीप मौर्या -थाना लाइनबाजार , आरक्षी हरिहर राम – कोतवाली , मुख्यआरक्षी तौकीर खां-कोतवाली , आरक्षी नीतीश कुमार यादव – कोतवाली , आरक्षी सर्वेश कुमार – कोतवाली ,।

आरक्षी जितेंद्र पांडेय -कोतवाली , उदय दुबे-कोतवाली , मुख्यआरक्षी वीरेंद्र सिंह- जफराबाद , आरक्षी अखिलेश कुमार-केराकत , आरक्षी संजय सिंह-केराकत ,आरक्षी अजय कुमार राव -जलालपुर , आरक्षी राजेश राय -थाना बक्शा , आरक्षी संजय ओझा – थाना बक्शा , आरक्षी राधेश्याम गौतम -थाना सिकरारा , आरक्षी मनोज कुमार गिरी- थाना बदलापुर ।

किसान आंदोलन: पांचवे दौर की वार्ता आज, किसानों ने दी भारत बंद की चेतावनी

आरक्षी पवन दुबे – थाना मुंगराबादशाहपुर आरक्षी विमल कुमार द्विवेदी – थाना पवारा , आरक्षी अखिलेश कुमार मौर्य- थाना खेतासराय व आरक्षी सर्वेश विक्रम यादव-थाना मड़ियाहूं हैं ।

Exit mobile version