Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होगा 21 हजार मंत्रों का जाप: नेपाली बाबा

Ramlala

Ramlala

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण में रामलला ( Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इक्कीस हजार राम मंत्र का जाप किया जायेगा।

रामसेवकपुरम् में स्थित आश्रम में स्वामी आत्मानन्द उर्फ नेपाली बाबा ने आज कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण में रामलला ( Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इक्कीस हजार राम मंत्र का जाप किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में नौ दिनों तक इक्कीस हजार नाम जापक राम मंत्र का जाप भी होगा।सरयू तट पर दशकों कठिन परिश्रम करने वाले स्वामी आत्मानंद उर्फ नेपाली बाबा के संयोजन में नवदिवसीय सीताराम नाम जप यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।

रामलला ( Ramlala)  के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूरी रामनगरी राम मय नजर आयेगी। हर ओर राम मंत्र की गूंज होगी। हवन की सुगंध से पूरी अयोध्या का वातावरण भक्तिमय नजर आयेगा। साथ ही ग्यारह सौ दम्पत्तियों द्वारा एक हजार आठ शिवलिंग की स्थापना कर नौ दिनों तक पूजन-अभिषेक किया जायेगा। नेपाली बाबा ने 2015 में भी सरयू तट पर राम मंदिर निर्माण के लिये अनुष्ठान किया था। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिये सरयू तट पर एक लाख लोगों ने मेरे संकल्प पर राम नाम जप महायज्ञ किया था। अब राम मंदिर बनने के बाद महायज्ञ करने जा रहा हूं।

जेके टायर उत्तर प्रदेश में विस्तार के लिए तैयार

उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक रहे अशोक सिंहल से मैंने कहा था कि बारह साल के अंदर राम मंदिर बनकर रहेगा। सब कुछ राम की कृपा से हो रहा है।

नेपाली बाबा ने कहा “ हम नेपाल के नहीं हैं। नेपाल के राजा ने वहां यज्ञ कराने के कारण मेरा नाम नेपाली बाबा रख दिया। मैं धर्म सम्राट तपस्वी नारायण दास का शिष्य हूं। अयोध्या में हर मंदिर में राम नाम कीर्तन हो और आने वाले रामभक्तों को अपनी क्षमता के अनुसार भोजन करायें हर हिन्दू को ऐसा ही मनाना चाहिये।”

Exit mobile version