लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दल-बदल जारी है। इसी कड़ी में रविवार को मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो भाजपा के काम से काफी प्रभावित थीं। इसलिए वह बीजेपी में शामिल हुई है।
उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी ने तीन तलाक जैसे मामलों पर काम किया वो सराहनीय है। मेरे ससुर चाहे जो कहें ये मेरा व्यक्तिगत फैसला है। मुस्लिम महिलाएं निश्चित तौर पर भाजपा का समर्थन करेंगी।’
गौरतलब है कि बीजेपी में आज अन्य दलों से आए 21 लोग शामिल हुए। इसमें कई दिग्गज नेता हैं। सभी को लखनऊ में सदस्यता दिलाई।
मोदी-योगी के दामन पर कोई भी मां का लाल अंगुली नहीं उठा सकता : राजनाथ
आला हजरत खानदान के मौलाना उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां के पुत्र शीरान रजा खां के साथ निदा खान का निकाह हुआ था। मौलाना उस्मान आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां के बड़े भाई हैं। इस नाते निदा खान मौलाना तौकीर की भी बहू होती थीं। निदा का शीरान से लगभग साल भर में ही तलाक हो गया। मामला तीन तलाक का बना, इसके लिए निदा ने लंबी लड़ाई लड़ी। उनका मामला आज भी अदालत में चल रहा है।