उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में 22,846 एक्टिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने मंगलवार को यहां बताया राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2112 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,846 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में कल एक दिन में कुल 1,49,213 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,63,77,058 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2112 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 4,71,204 कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके है।
यूपी : आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 17793 लीटर शराब बरामद
श्री कुमार ने बताया कि आज आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से 72,818 कोविड-19 की टेस्टिंग की गयी है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर लोगों को विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 2,885 चिकित्सीय परामर्श लिए है। अब तक कुल 1,99,503 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी ऐप तमिलनाडु के बाद उत्तर प्रदेश देश में दूसरा राज्य है। जो ई-संजीवनी पर चिकित्सीय परामर्श लिया जा रहा है और यह निरन्तर जारी है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष एक अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2019 तक 26,154 मेजर सर्जरी की गयी है, इसी अवधि में इस वर्ष एक अक्टूबर से 10 नवम्बर तक 24,490 मेजर सर्जरी की गयी है।