गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 215 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42,747 पर पहुंच गई तथा रिकवरी दर सुधार के साथ 93.05 प्रतिशत पर पहुंच गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 585 हो गई है जबकि इस दौरान 345 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 39,778 पर पहुंच गया हैं। राज्य में रिकवरी दर सुधार के साथ 93.05 प्रतिशत पर पहुंच गई हैं।
बाहुबली अतीक अहमद को बड़ा झटका, 11 बैंक खाते सीज, एक करोड़ की रकम हुई फ्रीज
विभाग ने बताया कि मंगलवार तक 1175 नए कोरोना मरीज घर में ही क्वारंटाइन में है जबकि 46 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इस दौरान 1961 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की गई जिसके साथ ही राज्य में अबतक 2,93,591 कोरोना जांच नमूने लिए जा चुके हैं। गोवा में फिलहाल 2385 सक्रिय मामले है।