Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रियाज नायकू समेत 215 आतंकियों का 2020 में किया खात्मा : डीजी सीआरपीएफ

सीआरपीएफ CRPF

सीआरपीएफ

नई दिल्ली। सीआरपीएफ के डीजी डॉ. ए.पी. माहेश्वरी ने बताया कि साल 2020 में रियाज नायकू सहित कुल 215 आतंकियों का खात्मा किया गया है। उन्होंने कहा कि हम कोबरा फोर्स की नक्सल विरोधी विंग में महिला योद्धाओं को शामिल कर रहे हैं।

डीजी डॉ. ए.पी. माहेश्वरी ने कहा कि हमने यूएवी, ट्रैकर्स, असॉल्ट राइफलों को शामिल किया है। नई और अत्याधुनिक तकनीक से सुरक्षाबलों को और मजबूती मिलेगी। के-9 टीम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में हमारा एक श्वान प्रजनन और प्रशिक्षण केंद्र है।

रंगदारी मांगने की घटना से हुआ खुलासा, मोटी रकम लेकर कराई गई गैर रजिस्टर्ड नंबर पर बात

 

हाल ही में, हमने इसमें स्थानीय नस्लों को भी शामिल किया है। डीजी ने बताया कि हमने साइबर सिक्योरिटी कर्मियों के रूप में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को मौका दिया है। इसका उद्देश्य यह है कि वे गरिमा बनाए रखते हुए अपना अहम योगदान दे सकें।

Exit mobile version