Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में 11 बजे तक 22.12 प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव DDC elections in Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है और 43 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के चुनाव आयुक्त के कार्यालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 22.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।

भाजपा सरकार से अच्छा और बड़ा झूठ कोई बोल नहीं सकता : अखिलेश यादव

प्रवक्ता के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कश्मीर क्षेत्र के कुपवाड़ा में 13.492 फीसदी, बांदीपोरा में 17.874 फीसदी, बारामूला में 12.196 फीसदी, गंदेरबल में 23.144 फीसदी, श्रीनगर में 10.641 फीसदी, बडगाम में 28.472 फीसदी, पुलवामा में 3.514 फीसदी, शोपियां में 29.341 फीसदी, कुलगाम में 14.911 फीसदी और अनंतनाग में 23.462 फीसदी मतदान हुआ है।

Traffic Rules: 80 फीसद हादसों की वजह यातायात के नियमों का उल्लंघन

वहीं, जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ में 14.436 प्रतिशत, डोडा में 25.181 प्रतिशत, रामबन में 33.392 प्रतिशत, रियासी में 30.346 प्रतिशत, ऊधमपुर में 22.432 प्रतिशत, कठुआ में 24.262 प्रतिशत, सांबा में 36.403 प्रतिशत, जम्मू में 29.166 प्रतिशत, राजौरी में 33.178 और पुंछ में 32.113 प्रतिशत वाेट डाले गए हैं।

Exit mobile version