Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छह माह के लिए 22 अपराधी जिला बदर

Jila Badar

jila badar

फिरोजाबाद। जिले की पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी गुरुवार को छह माह के लिए 22 अपराधी जिला बदर (Jila Badar) किए गए हैं। अगर यह शहर में पाये गए तो इनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

जिन अपराधियों को जिला बदर किया गया है उनमें थाना उत्तर से बबलू उर्फ लगका, सोनू, अखिलेश, नकुल यादव व थाना रसूलपुर से इमरान, थाना मटसेना से अजय यादव, रौकी, थाना लाइनपार से हरविलास, सतीश यादव, देवेश उर्फ भोला, थाना नारखी से बवलू, थाना नगला सिंघी से लोकेश व कैलाश है।

इसी तरह थाना मक्खनपुर से सोनू व आनन्द कुमार, थाना नसीरपुर से राहुल, थाना जसराना से सत्यप्रकाश, थाना फरिहा से तौफीक, पंकज व सीटू उर्फ विमल, शकिर है।

एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि जिला बदर (Jila Badar) अवधि के दौरान कोई भी अपराधी जनपद में प्रवेश या कही भी पाये जाने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version