Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजकोट में गेम जोन में लगी भीषण आग, 22 की मौत, कई फंसे

fire brokeout in game zone

fire brokeout in game zone

राजकोट। गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन (Game Zone) में भीषण आग लगने से अबतक 22 लोगों की मौत हो गई है। आग की घटना से पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है।

पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा, कुछ लोग अभी भी गेमिंग जोन (Game Zone) के अंदर फंसे हो सकते हैं। बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग पर काबू पाने के बाद टीम अंदर जाएगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। आग पर काबू पाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं। फिलहाल, आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Video

राजकोट में लगी इस आग की घटान का कई वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में पूरा गेम जोन धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छुट्टियों के मौसम में यहां बड़ी संख्या में बच्चे आते हैं, जिस दौरान यह घटना घटी है। उस समय यहां बच्चों की काफी भीड़ थी।

टीन शेड के नीचे चल रहा था गेम जोन (Game Zone) 

अहमदाबाद के टीआरपी गेम जोन (Game Zone) के बाद राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगी है। राजकोट का ये गेम जोन आग से जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। यह गेम जोन एक टीन शेड नीचे चल रहा था। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है। आग की लपटें बढ़ती देख मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मोके पर पहुंच गई हैं।

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्टरी में जोरदार धमाका, दस लोगों की मौत

मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के प्रयास लगातारी जारी हैं। लापता लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। गेम जोन में लगी आग को बुझाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे आग बढ़ती गई टीन शेड नीचे गिर गया है। घटनास्थल पर हवाएं भी तेज चल रही हैं। इसलिए भी आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।

Exit mobile version