Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 22 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Illegal liquor

Illegal liquor

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कानपुर देहात से गिरफ्तार कर उनके पास से 310 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।

बरामद शराब की कीमत लगभग 22 लाख आंकी गयी है। ये शराब डीसीएम ट्रक में लादकर ले जायी जा रही थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अकबर निवासी संजय कालोनी, फरीदाबाद, हरियाणा और रवि कुमार निवासी हरिनगर, डुम्मा गुड़गांव, हरियाणा हैं। इनकी गिरफ्तारी कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 से की गयी।

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

दरअसल, एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे से अम्बाला पंजाब राज्य से ट्रक में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जायी जा रही है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को ओवरटेक कर रोककर चालक व केबिन में बैठे एक व्यक्ति सहित दोनों को उतारकर पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई बताया गया, जिसे धान की भूसी की बोरियों के बीच छिपाया गया है।

इस शराब को हमें रेवाड़ी हरियाणा निवासी सोनू ने दिया है। इस शराब को हम लोगों को अम्बाला (पंजाब) से लेकर यूपी बिहार के बार्डर जनपद चन्दौली में सोनू के बताने पर किसी को देना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version