नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Corona) से संक्रमित 228 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 275 लोग कोरोना से उबर कर स्वस्थ हुए। इस दौरान कोरोना से किसी भी मौत की सूचना नहीं है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,503 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,46,330 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.99 लाख नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.17 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत है।
कंझावाला हादसे का छठा आरोपी गिरफ्तार, सातवें की तलाश जारी
पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 46,450 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.12 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।