Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार बस पलटने से 23 यात्री घायल, 11 गंभीर

kanwariyas

A trolley full of kanwariyas overturned

औरैया। मौदाहा हमीरपुर से हरियाणा के गुरुग्राम जा रही एक बस के औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली गांव के पास पलट (bus overturns) जाने से 23 यात्री घायल (injured) हो गये। घायलों में 11 की हालत गंभीर बताई गई, जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

हादसा उस समय हुआ, जब निजी बस हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक (Truck) में पीछे से टकराने के बाद बेकाबू होकर पलट (bus overturns) गई। बस टकराने की तेज आवाज और लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग पहुंचे। पुलिस की मदद से सभी घायलों को औरैया शहर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनमें से गंभीर यात्रियों को सैफई ले जाया गया।

अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस पलटने से 12 यात्री घायल, 2 गंभीर

गंभीर रूप से घायल 11 यात्रियों के नाम आशाराम, मीरा, राममहेश, रामकिशन, देवीदीन, रोहित, राहुल वर्मा, शांति, इशरार अली, अभिषेक और सुनील कुमार बताया गया है। अस्पताल में मौजूद घायलों ने बताया कि चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।प्रिंस टूरिस्ट की बस मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे मौदाहा (हमीरपुर) से हरियाणा के गुरुग्राम के लिए चली। जालौन में भी कुछ सवारियां बिठाई गईं। इस तरह बस में कुल 50 सवारियां सवार थीं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस पलटने से 28 यात्री घायल, CM योगी ने जताया दुख

रात आठ बजे के करीब बस जैसे ही औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली ओवरब्रिज पार कर हाइवे पर पहुंची, वहां खड़े एक ट्रक में पीछे से टकराई और बेकाबू होकर पलट गई। आनन फानन बस की खिड़कियों के शीशे तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला गया। इस बीच करीब एक घंटे तक इटावा की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लगा रहा। इधर हादसा होने के बाद बस का चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए।

अनियंत्रित होकर बस के पलटने से दो महिला यात्रियों की मौत, 11 घायल

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच कर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version