उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के नये मामलों में गिरावट दर्ज किये जाने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में एक्टिव केसों में 55.43 प्रतिशत की कमी आयी है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को यहां कहा कि पिछले 33 दिनों में लगातार नये मामले में गिरावट आ रही है। राज्य में एक्टिव केसों में 55.43 प्रतिशत की कमी आयी है। पिछले 24 घंटे में 3,339 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए है जबकि 2351 नये मामले मिले है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कुल 1,51,314 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक कुल 1,32,98,742 सैम्पल की जांच की गयी है। अब तक कुल 4,22,024 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 91.91 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 30,416 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
केजरीवाल सरकार तेलंगाना को बाढ़ राहत के लिए 15 करोड़ रुपये देगी
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 250 नये मामले मिले है। कानपुर नगर में 86, प्रयागराज में 146, गोरखपुर में 66, गाजियाबाद में 140,गौतमबुद्धनगर में 135, मेरठ में 139, मुरादाबाद में 95, अलीगढ़ में 25, सहारनपुर में 23, लखीमपुर खीरी में 52 , मुजफ्फरनगर में 36, मथुरा में 40, रायबरेली में 22, अमरोहा में 48 तथा संभल में 23 मरीज मिले है। इसके अलावा अन्य जिलों में नये मरीजों की संख्या 20 से कम है।
श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 30 लोगों की मृत्यु हो गयी। इसमें लखनऊ में सात तथा कानपुर नगर में तीन मरीज शामिल है।
दयानन्द गर्ल्स इण्टर कालेज की प्राचार्या के उत्पीड़न के खिलाफ उपवास करेगा माशिसं: डॉ. आरपी मिश्र
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि होम आइसोलेशन में 13,954 लोग हैं। अब तक कुल 2,56,432 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,42,487 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2562 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,74,44,903 घरों के 13 करोड़ 52 लाख जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्र्रसाद ने बताया कि 18 अक्टूबर को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों मंे 6,664 बच्चों का जन्म हुआ है। जिनमें से 6,513 नाॅर्मल डिलीवरी, 155 सिजेरियन डिलीवरी हुयी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण की वजह से जिन बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण नहीं हुआ है उन बच्चों एवं महिलाओं को चिन्हित कर नवम्बर माह से एक विशेष टीकारण अभियान के तहत टीकाकरण कराया जायेगा। अभियान के तहत लाॅकडाउन के दौरान टीकाकरण से छूटे हुए ऐसे लगभग 3.50 लाख बच्चों एवं 04 लाख महिलाएं जिनका डिप्थीरिया तथा टेटनस के टीके छूट गये है उनका टीकारण किया जायेगा।